आगंतुक गणना

4519787

देखिये पेज आगंतुकों

World soil day celebration at ICAR-CISH RRS Malda

World soil day was celebrated by ICAR-CISH KVK, Malda, and ICAR-CISH RRS Malda in collaboration with office of the Deputy Director of Agriculture (Admin.), Malda on 05/12/2018. Dr. Dipak Nayak (Scientist & In-charge, ICAR-CISH RRS, Malda) had co-ordinated the programme. 46 farmers attended the programme. The farmers were sensitize from harmful side effects of excessive use of pesticides and chemical fertilizers on soil health. The scientific staff suggested the farmers for regular soil testing to know the condition of soil along with use of bio-fertilizers and bio-pesticides to maintain soil health.

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. आरआरएस मालदा में विश्व मृदा दिवस का जश्न

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., के मालदा स्थित क्षेत्रीय केंद्र और भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. कृषि विज्ञान केंद्र मालदा ने मिलकर दिनांक 5/12/2018 को कृषि उप निदेशक (प्रशासन), मालदा के कार्यालय के सहयोग से विश्व मृदा दिवस मनाया। डॉ दीपक नायक (वैज्ञानिक और प्रभारी, भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, आरआरएस, मालदा) ने कार्यक्रम का समन्वय किया। इस कार्यक्रम में 46 किसानों ने भाग लिया। किसानो को संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा कीटनाशकों और रसायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग के कारण मिट्टी की स्वास्थ्य स्थिति में होने वाले बदलाव तथा इसके हानिकारक दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया गया। किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए मिट्टी परीक्षण के साथ-साथ जैविक उर्वरक और जैव-कीटनाशक का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया।